यूपी में सड़क हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, जानिये शाहजहांपुर की पूरी घटना

शाहजहांपुर जिले में कारखाना बंद कर घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पिता तथा उसके दो बेटों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 12:09 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर (उप्र) : शाहजहांपुर जिले में कारखाना बंद कर घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पिता तथा उसके दो बेटों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहान स्कूल के पास वर्कशॉप बंद कर आ रहे इंतजार खां (55) की मोटरसाइकिल में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी और उनके बेटे जुल्फिकार (25) तथा जरनैन (18) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार इन तीनों को मेडिकल कालेज भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जायसवाल ने बताया कि इंतजार खान का आरसी मिशन क्षेत्र में ट्रकों की बॉडी रिपेयरिंग का वर्कशॉप है जिसमें उनके दोनों बेटे भी काम करते हैं। उनके अनुसार सोमवार देर रात जुल्फिकार कारखाना बंद करक अपने बेटों के साथ एक ही मोटरसाइकिल से घर वापस रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

 

No related posts found.