

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में तुरुवेकेरे के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में तुरुवेकेरे के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को हुए हादसे के वक्त तिपतुर के रहने वाले तीनों लोग आदि चुंचनगिरि मठ से लौट रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय अनिल कुमार और नरसिम्हा मूर्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि काव्या (19) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
No related posts found.