

हरदोई जिले में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई: जिले में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मार्ग पर रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे शाहाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण बाद में उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। (भाषा)
No related posts found.