बिहार के बेगुसराय में हथियारों की तस्करी के फरार तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

बिहार के बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने तीन कुख्यात वांछित अपराधियों को अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2023, 12:19 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने तीन कुख्यात वांछित अपराधियों को अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस मुख्यालय से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुये तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इसमें कहा गया है कि तीनों की पहचान अजय कमार ऊर्फ दुर्योधन, अजय कुमार सिंह उर्फ गोरेलाल सिंह तथा कन्हैया कुमार के तौर पर की गयी है।

पुलिस ने बताया है कि तीनों हत्या एवं हथियारों की तस्करी के मामले में पुलिस को वांछित थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीनों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, राइफल, कार्वाइन, देसी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया है।

No related posts found.