मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले तीन और विधायकों ने दिया इस्तीफा, जानिये ये सियासी समीकरण

मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले तीन और विधायकों ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 January 2023, 11:22 AM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले तीन और विधायकों ने गुरुवार को राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के विधायक हमलेट्सन डोहलिंग और जेसन सॉकमी मावलोंग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दो विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिये पूरा मामला

 डोहलिंग सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। तीसरे विधायक हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के समलिन मलंगियांग है।ये तीनों विधायक अगले कुछ दिनों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: मेघालय हाई कोर्ट ने अवैध कोयला संयंत्रों को बंद करने का दिया आदेश, जानिये पूरा मामला

इन तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या घटकर 50 रह गई है।बुधवार को एनपीपी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा से इस्तीफा देने वाले एसजी एस्मातुर मोमिनिन और पूर्व विधायक रॉबिनस सिनगकॉन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। (वार्ता)

No related posts found.