

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औराटार के पास मंगलवार को धान की रोपाई के लिए जा रहे तीन मजदूर ट्राली के पलटने से दबकर घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औराटार के पास मंगलवार को धान की रोपाई के लिए जा रहे तीन मजदूर ट्राली के पलटने से दबकर घायल हो गए। हादसे की खबर सुनकर चारों तरफ चीख पुकार मच गई। तीनों घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने तीनों घायल मजदूरों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार औराटार निवासी जगदीश (54 वर्ष) बच्ची और सुधा उम्र (25 वर्ष) साथ में कई मजदूर गांव पर ही धान की बेहन काटकर रोपाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली से शिंहपुर नामक स्थान पर जा रहे थे। अभी वह लोग गांव से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि ट्रैक्टर अचानक गड्ढे में पड़ने से अनियंत्रित हो गई।
चालक जब तक बचाने का प्रयास करता तब तक मजदूर सवार की ट्राली पलट गई। जिस दौरान तीनों मजदूर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कई मजदूरों को मामूली चोट लगी है। इस संबंध में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।
घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ट्रैक्टर ट्राली पर सवार मजदूर हादसे से बदहवास होकर कुछ भी बोलने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। चारों तरफ चीख पुकार मच गई है।