पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तान की सीमा के पास तीन किलोग्राम हेरोइन, चार कारतूस बरामद

पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से करीब तीन किलोग्राम हेरोइन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 October 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़:  पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से करीब तीन किलोग्राम हेरोइन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर रविवार रात को कलश हवेलियां गांव के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान उन्हें एक पैकेज में आधी जली अवस्था में 2.992 किलोग्राम वजनी प्रतिबंधित वस्तुओं के तीन छोटे पैकेट मिले।

उन्होंने बताया कि पैकेज से .30 मिमी हथियार के चार कारतूस भी बरामद किए गए।

ऐसा संदेह है कि इस पैकेज को ड्रोन से गिराया गया क्योंकि इसमें एक लोहे का छल्ला जुड़ा मिला है।

 

Published : 
  • 30 October 2023, 12:33 PM IST

Related News

No related posts found.