Road Accident in UP: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2022, 4:26 PM IST
google-preferred

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने और उसके एक अन्य कार से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया नासिरापुर गांव के पास हवाई पट्टी के निकट बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई और सामने से आ रही एक अन्य कार की उससे टक्कर हो गई।

इस हादसे में पवन (23), चिंतन (18) और छह माह की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के अनुसार दुर्घनाग्रस्त हुई कार में राजस्थान के एक ही परिवार के नौ लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (भाषा) 
 

Published : 
  • 28 April 2022, 4:26 PM IST