Nagpur:आईआईटी-बी के तीन पूर्व छात्रों ने स्वास्थ्य जांच किट बनाई, 30 सेकंड में देती है परिणाम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई के तीन पूर्व छात्रों ने मूत्र के नमूने का उपयोग करके एक स्मार्टफोन-आधारित स्वास्थ्य जांच किट विकसित की है और दावा किया है कि यह 30 सेकंड में परिणाम देती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 February 2023, 1:16 PM IST
google-preferred

नागपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई के तीन पूर्व छात्रों ने मूत्र के नमूने का उपयोग करके एक स्मार्टफोन-आधारित स्वास्थ्य जांच किट विकसित की है और दावा किया है कि यह 30 सेकंड में परिणाम देती है।

जिला परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुछ जनस्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्वास्थ्य जांच के लिए इन किट का उपयोग कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच के लिए व्यक्ति को एक कार्ड (जांच किट में मुहैया कराये गए) एक सेकंड के लिए मूत्र में डुबाना होता है और ‘नियोडॉक्स’ ऐप का उपयोग करके अपने फोन पर इसकी एक तस्वीर लेनी होती है।

आईआईटी-बी के पूर्व छात्रों - अनुराग मीणा, निकुंज मलपाणी और प्रतीक लोढ़ा द्वारा शुरू किये गए स्टार्टअप ‘नियोडॉक्स’ के रणनीतिक साझेदारी प्रबंधक मनस्वी शाह ने दावा किया, ‘‘फोटो हमारे क्लाउड सर्वर पर अपलोड हो जाता है, जहां एक एल्गोरिदम कार्ड को स्कैन करने के लिए ‘कंप्यूटर दृष्टि’ का उपयोग करता है और 30 सेकंड के भीतर परिणाम देता है।’’

नागपुर में हाल ही में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस में एक प्रदर्शनी के दौरान ‘नियोडॉक्स’ ने ‘मूत्र जांच किट’ प्रस्तुत की थी।

Published : 
  • 26 February 2023, 1:16 PM IST

Related News

No related posts found.