बिजली विभाग के सतर्कता दल के वाहन पर गोलीबारी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस ने बिजली विभाग के सतर्कता दल के वाहन पर गोलीबारी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


सीकर: राजस्थान पुलिस ने बिजली विभाग के सतर्कता दल के वाहन पर गोलीबारी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का कर्मी है और वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी), मानेसर में तैनात है और वह दो जून को छुट्टी पर घर आया था।

शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को अजीतगढ़ क्षेत्र में जब एक मामले में कार्यवाही करने के बाद बिजली विभाग का सतर्कता दल वापस लौट रहा था, तभी शराब के नशे में चार लोगों ने दल के वाहन को रोका।

उन्होंने बताया कि दल के साथ आरोपियों की कहासुनी हुई और चूंकि वे शराब के नशे में थे, तो दल वहां से चला गया।

यह भी पढ़ें | जोधपुर में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ भीड़ को उकसाने के आरोप में पाकिस्तानी प्रवासी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उनके वाहन का पीछा किया और उन पर गोलीबारी की।

शर्मा ने बताया कि एक गोली दल के तकनीकी सहायक के हाथ में लग गई, जिसके बाद सतर्कता दल के वाहन चालक ने गाड़ी थाने की ओर मोड़ दी और पुलिस की मदद मांगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तुरंत तलाश शुरू की और उनमें से एक की पहचान विक्रम गुर्जर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस सुबह विक्रम के घर पहुंची जहां सुरेंद्र गुर्जर, सचिन रावत और कानाराम गुर्जर मिले। उन्होंने बताया कि विक्रम अपने घर पर नहीं मिला और वह अभी फरार है।

शर्मा ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों को थाने लेकर गई लेकिन वे उस समय भी शराब के नशे में थे इसलिए उनसे उस समय पूछताछ नहीं की जा सकी। उनसे बाद में पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: युवती को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरेंद्र गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वह एक बीएसएफ कर्मी है और वर्तमान में मानेसर में एनएसजी में प्रतिनियुक्ति पर है। वह दो जून को छुट्टी पर आया था। उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलीबारी की थी।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की थी।

 










संबंधित समाचार