Delhi Lockdown: दिल्ली में कोरोना वायरस के लक्षण वालों के इलाज के लिए सरकार की खास सुविधा..

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों मेंके लक्षण अथवा होने के मामूली लक्षण है उन्हें 14 दिनों तक उनके घर में क्वारंटीन कर वहीं उपचार किया जायेगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन


नयी दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण अथवा होने के मामूली लक्षण है उन्हें 14 दिनों तक उनके घर में क्वारंटीन कर वहीं उपचार किया जायेगा।

जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नये प्रोटोकॉल के अनुसार जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण अथवा होने के मामूली लक्षण है उन्हें 14 दिनों तक उनके घर में क्वारंटीन कर वहीं उपचार किया जायेगा और ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कोई जरूरत नहीं है।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी के संबंध में कहा कि यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3314 है जिसमें मंगलवार के 206 मरीज शामिल हैं मंगलवार को 201 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और दिल्ली में अभी तक कुल 1078 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से 54 लोगों की मृत्यु हुई है और राहत की बात यह है कि गत तीन दिन से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 53 संक्रमित गहन चिकित्सा कक्ष में और 12 वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी एवं फल मंडी आजादपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों पर श्री जैन ने कहा कि मंडी को उचित ढंग से वायरस मुक्त किया जा रहा है। मंडी में जहां संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसके आसपास की सभी दुकानों को सील कर दिया गया है और सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। मंडी से जुड़े 11 लोगों के आज ही कोरोना संक्रमित होने का मामला आया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हुआ कोरोना टेस्ट

श्री जैन ने कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल पर कहा कि यह बहुत ही तकनीकी है और वर्तमान में प्रयोग के तौर पर ही अमल में है, जिन्हें इसकी अनुमति नहीं है इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को इस थेरेपी का प्रयोग करने की अनुमति है (वार्ता)










संबंधित समाचार