

इस साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार का ऐलान हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए किसे मिला ये पुरस्कार
नई दिल्लीः द रोयल स्वीडिश अकादमी द्वारा अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल प्राइज देने की घोषणा की गई है। इस साल अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को देने की घोषणा की गई।
नीलामी सिद्धांत में सुधार और नए तरीके के लिए पुरस्कार
मिलग्रो और विल्सन को यह पुरस्कार ऑक्शन थ्योरी (नीलामी सिद्धांत) में सुधार और नीलामी के नए तरीकों की खोज करने के लिए प्रदान किया गया है। उन्हें ईनाम के रूप में 10 मिलीयन अमेरिकन डॉलर दिए जाएंगे।
No related posts found.