आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को दिया गया ये सुझाव

डीएन ब्यूरो

आवारा कुत्तों के हमलों के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे कुत्तों के लिए एक जगह तय की जानी चाहिए और उन्हें वहां रखना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा विधायक अजय महावर
भाजपा विधायक अजय महावर


नयी दिल्ली: आवारा कुत्तों के हमलों के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे कुत्तों के लिए एक जगह तय की जानी चाहिए और उन्हें वहां रखना चाहिए।

इस माह के शुरू में दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो छोटे भाइयों को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला था जिससे उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा विधायक अजय महावर ने इस घटना का उल्लेख करते हुए दिल्ली सरकार से ऐसे मामलों को अपने हाथों में लेने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि आप विधायक सोमनाथ भारती की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा की आवारा कुत्तों पर गठित समिति की सिफारिशों को भी लागू किया जाना चाहिए।

वसंत कुंज की घटना के बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई थी और उनसे आवारा कुत्तों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने को कहा था।










संबंधित समाचार