एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की ये समस्या है बड़ी बाधा, जानिये क्या बोले भारतीय हॉकी कोच फुल्टोन

डीएन ब्यूरो

पेनल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील नहीं कर पाना मौजूदा एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की बड़ी समस्या रहा है लेकिन मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि ये खराब दिन हमेशा नहीं रहेंगे । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम


चेन्नई: पेनल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील नहीं कर पाना मौजूदा एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की बड़ी समस्या रहा है लेकिन मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि ये खराब दिन हमेशा नहीं रहेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, फुल्टोन ने खुशी जताई कि उनकी टीम फील्ड गोल कर रही है । मलेशिया को 5 . 0 से हराने के बाद उन्होंने कहा ,‘‘हमने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे आक्रमण को भी धार मिली । हमने फील्ड गोल किये जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करने का सवाल है तो कभी कभी खराब दिन रहता है लेकिन यह हमेशा नहीं रहता । हमने आज संतुलित प्रदर्शन किया ।’’ जापान के खिलाफ 1 . 1 से ड्रॉ रहे मैच में भारत को 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन एक पर ही गोल हो सका ।

मलेशिया के खिलाफ भी दस पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दो ही तब्दील हो पाये ।’’ फुल्टोन ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को कार्ड कम मिलने चाहिये थे और उन्हें विरोधी टीम के बारे में रणनीतिक जानकारी अधिक होनी चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘हमें दो पीले कार्ड मिले जिस पर गौर करना होगा । इसके अलावा विरोधी टीम के बारे में रणनीतिक तौर पर अधिक जानकारी होनी चाहिये ।हम एक टीम के रूप में अभी भी उस स्तर पर नहीं खेल रहे हैं, जहां खेलना चाहिये लेकिन चलता है ।’’ भारत का सामना सोमवार को गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया से होगा ।

 

 










संबंधित समाचार