जिस सांप को देखते ही कांपते हैं लोग, उन सांप के साथ खेलता है ये शख्स, जानें क्या है इसका राज
जिस सांप को देखते ही लोगों की सांसे अटक जाती है, उन सांप के साथ अगर आपको कोई खेलते हुए नजर आए तो ये देखकर आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं। बिहार में एक ऐसा इंसान है जिसकी दोस्ती सांपो के साथ बहुत ही खास है और वो हमेशा ही सांप के साथ रहते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
सारणः यहां के निवासी संतोष का सांपो के साथ याराना बहुत ही अलग है। संतोष सांपो के साथ ही उठते-बैठते हैं। उनके साथ ही संतोष खेलते भी है। सांपो के साथ उनकी इस दोस्ती को देख कर लोगों ने उनका नाम महाकाल रख दिया है।
यह भी पढ़ेंः बेटी का पिता होने से युवक ने किया इन्कार, इस तरह असलियत आई सामने..
यह भी पढ़ें |
Bihar: बेखौफ अपराधियों ने दारोगा और कॉन्सटेबल को बनाया निशाना, हत्या कर लूटा एके-47 और पिस्टल
असल में मढौरा प्रखंड के रामपुर पंचायत के दामोदरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष प्रसाद का बचपन से सांपो के साथ अलग ही लगाव रहा है। पास के गांव में कहीं भी विषैला सांप निकलता है, तो उसे मारने के बजाय लोग महाकाल को फोन करते है। खबर मिलते ही महाकाल उक्त स्थान पर पहुंच सांप को प्रणाम कर उसे पकड़ लेता है। उसके बाद वो पकड़े हुए सांप के साथ बहुत ही सम्मानजनक तरीके से पेश आता है।
यह भी पढ़ेंः Crime in Bihar- घर से निकली बारात और फिर बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा..
यह भी पढ़ें |
Bihar: बीच सड़क बहू पर लात-घूंसे बरसाती रही सास, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर..
संतोष पहले महाराष्ट्र में राजमिस्त्री का काम करता था। वहां एक बंगले में अचानक से सांप आ गया था। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी आये थे, लेकिन सांप उनके हाथ नहीं आया। तब वहां के लोगो ने संतोष उर्फ महाकाल को बुलाया। संतोष वहां पहुंचा और सांप को पकड़ अपने घर ले आया। यह देखकर उस बंगले के मालिक ने संतोष को बाईक गिफ्ट किया था।
संतोष का कहना है कि वो महाकाल के भक्त हैं, और सांपों का भी सम्मान करते हैं। वो महाकाल की रोज पूजा करते हैं। इसलिए उनका सांपों के लगाव ज्यादा है।