इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को आईपीओ के लिए सेबी से मिली हरी झंडी

डीएन ब्यूरो

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) प्रवर्तित कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (इंडियाफर्स्ट लाइफ) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी


नयी दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) प्रवर्तित कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (इंडियाफर्स्ट लाइफ) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और इसके मौजूदा शेयरधारक 14,12,99,422 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेंगे।

ओएफएस के तहत, बीओबी 8,90,15,734 शेयर बेचेगा जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) 1,30,56,415 शेयरों की बिक्री करेगा। वहीं प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री के दौरान कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 3,92,27,273 शेयर बिक्री के लिए रखेगी। बीओबी, भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। इसकी कंपनी में 65 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके बाद वारबर्ग पिंकस की इकाई कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं यूबीआई की कंपनी में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी आईपीओ से पहले 100 करोड़ रुपये तक के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जायेगा।

बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने उसके पास पिछले साल अक्टूबर में आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। कंपनी को 15 मार्च को सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला है।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।










संबंधित समाचार