उद्धव ठाकरे को सावधानी से शब्दों का प्रयोग करने की इस नेता ने दी सलाह, जानिये पूरा मामल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपने शब्दों का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपने शब्दों का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए।
ठाकरे ने दिन में राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और ठाणे में शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित हमले के बाद उन्हें 'बेकार' कहा था।
यह भी पढ़ें |
ठाकरे गुट ने भाजपा पर लगाया महाराष्ट्र में ‘दंगों की प्रयोगशाला’ खोलने की कोशिश का आरोप
पाटिल ने एक बयान में कहा, “उद्धव ठाकरे राज्य में सत्ता गंवाने के बाद निराश हैं। उन्हें शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।’’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि आप हमारी आलोचना करते हैं, तो हम उसी तरीके से जवाब देंगे।'
यह भी पढ़ें |
अमित शाह के वार पर संजय राउत का पलटवार,ठाकरे और शिवसेना का दिख रहा डर
पाटिल ने आगे कहा, 'कुछ लोग राज्य में दूसरों की आलोचना करने के लिए बहुत निचले स्तर पर जा रहे हैं। ठाकरे एक संयमित नेता थे, लेकिन अब वह मजबूर हैं और संजय राउत की भाषा में बात कर रहे हैं।'