Formula E: फॉर्मूला ई रेस से जुड़ने का यह सही समय

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेसर जेहान दारूवाला को इस बात का खेद नहीं है कि उन्होंने फॉर्मूला वन में जगह बनाने के लिए जूनियर सीरीज में कुछ अतिरिक्त वर्ष लगाए और उन्होंने कहा कि यह फार्मूला ई से जुड़ने का सही समय है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेस से जुड़ने का यह सही समय
रेस से जुड़ने का यह सही समय


मैक्सिको: भारतीय रेसर जेहान दारूवाला को इस बात का खेद नहीं है कि उन्होंने फॉर्मूला वन में जगह बनाने के लिए जूनियर सीरीज में कुछ अतिरिक्त वर्ष लगाए और उन्होंने कहा कि यह फार्मूला ई से जुड़ने का सही समय है।

जेहान ने चार साल फार्मूला 2 में रेड बुल जूनियर टीम का हिस्सा रहने के बाद अब फॉर्मूला ई की तरफ रुख किया है।

वह फॉर्मूला वन में जगह बनाने में नाकाम रहे। फॉर्मूला 2 में समय बिताने के बाद वह एक साल तक फॉर्मूला ई में महिंद्रा रेसिंग के साथ रिजर्व ड्राइवर रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेहान ने यहां फार्मूला ई रेस से पहले पीटीआई से कहा,‘‘हां अब सब कुछ भिन्न है। मैंने इतने वर्षों तक फॉर्मूला वन ने जगह बनाने का प्रयास किया। मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि मैं यहां (फॉर्मूला ई) सही समय पर आया हूं। अब मैं काफी परिपक्व हूं। अभी मैं केवल 25 वर्ष का हूं और काफी युवा हूं।’’










संबंधित समाचार