

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर देह व्यापार में धकेले गए दो रूसी नागरिकों को पुलिस ने छुड़ाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर देह व्यापार में धकेले गए दो रूसी नागरिकों को पुलिस ने छुड़ाया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे पुलिस के मानव तस्कर रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) के वरिष्ठ निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि देह व्यापार की गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को वागले एस्टेट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारा गया।
उन्होंने बताया, “रेस्तरां से दो रूसी नागरिकों को छुड़ाया गया। एक व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।”
No related posts found.