देहरादून, टिहरी में आधा दर्जन चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह का ऐसे हुआ पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को कथित तौर पर प्रदेश में चोरी की आधा दर्जन वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय कुख्यात चिरानी गिरोह के एक सदस्य को 35000 रुपये नकद एवं करीब 15 लाख रुपये के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को कथित तौर पर प्रदेश में चोरी की आधा दर्जन वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय कुख्यात चिरानी गिरोह के एक सदस्य को 35000 रुपये नकद एवं करीब 15 लाख रुपये के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यहां के निकट स्थित मुनि की रेती पुलिस थाने में टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बरकत अली जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बनी क्षेत्र का निवासी है।

उन्होंने बताया कि इस साल नौ मार्च के बाद चिरानी गिरोह ने ​टिहरी एवं देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में दिन दिहाड़े चोरी की छह वारदातों को अंजाम दिया।

भुल्लर ने कहा कि गिरोह ने देहरादून के डोईवाला में चोरी की दो जबकि टिहरी जिले के कीर्ति नगर में दो, नरेंद्रनगर तथा देवप्रयाग मे एक— एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।=

No related posts found.