इस भारतीय खिलाड़ी ने फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में किया प्रवेश

डीएन ब्यूरो

रेलवे के शीर्ष वरीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी ने शनिवार को यहां ‘रूस सेंटर फॉर साइंस एंड कल्चर’ में चल रहे छठे अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: रेलवे के शीर्ष वरीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी ने शनिवार को यहां ‘रूस सेंटर फॉर साइंस एंड कल्चर’ में चल रहे छठे अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुलकर्णी ने अपने पहले दौर के मैच में अहान कटारूका को आसानी से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त फिडे मास्टर सौरव खेरडेकर (ईएलओ रेटिंग 2090) और तीसरी वरीयता प्राप्त राघव श्रीवास्तव (ईएलओ 2060) ने अपने-अपने प्रतिद्वंदी आदित्य और गणेश्वर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इस छह दिवसीय आयोजन में देश के 140 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 61 खिलाड़ियों को फिडे से रेटिंग मिली है।

टूर्नामेंट का आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और महाराष्ट्र शतरंज संघ के तत्वावधान में ‘इंडिया चेस स्कूल’ द्वारा किया जा रहा है।










संबंधित समाचार