पाक पीएम शरीफ और हिना रब्बानी के बीच की ये चर्चा हुई लीक, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कनिष्ठ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत से जुड़े अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं। मीडिया में आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कनिष्ठ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच विदेश नीति के मामलों पर हुई बातचीत से जुड़े अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं। मीडिया में रविवार को आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से जुड़े एक आंतरिक मेमो में खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान को पश्चिम के ‘‘तुष्टिकरण’’ का संकेत देने से बचना चाहिए।

लीक मेमो के मुताबिक, खार ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अब क्षेत्रीय पड़ोसी चीन और अमेरिका के मुद्दों को लेकर ‘‘मध्य मार्ग’’ इस्तेमाल करने का प्रयास नहीं कर सकता है।

मेमो के मुताबिक, खार का तर्क है कि अमेरिका के साथ पाकिस्तानी साझेदारी को बनाए रखना अंततः चीन के साथ अपनी ‘‘वास्तविक रणनीतिक’’ साझेदारी के पूर्ण लाभों से समझौता करने जैसा होगा।

वाशिंगटन पोस्ट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि बिना तारीख वाले इस दस्तावेज तक अमेरिका ने कैसे पहुंच हासिल की।










संबंधित समाचार