16 रुपए में इस कंपनी ने ऑफर किया 1GB 4जी डाटा.

अपने ग्राहकों के लिए इस कंपनी ने एक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत मात्र 16 रूपए में आप 1GB का 4जी डाटा पा सकते हैं।

Updated : 14 June 2017, 1:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने ग्राहको के लिए नया ऑफर पेश किया है। इस प्लान के तहत सिर्फ 16.66 रुपये में 1 जीबी 4जी डाटा ग्राहकों को दिया जा रहा है।

कंपनी अपने पोस्टपेड प्लान पर 28 फीसदी डिस्काउंट दे रही है, वह भी पूरे एक साल के लिए। सबसे पहले बता दें कि RCom के इस प्लान के तहत 28 फीसदी तक डिस्काउंट सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो कंपनी की वेबसाइट के जरिए नया सिम कार्ड लेते हैं। ऑनलाइन सिम बुकिंग के बाद सिम कार्ड की आपके घर डिलीवरी होगी। वहीं यह ऑफर आरकॉम के 4जी सर्किल दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र-प्रदेश और मध्य-प्रदेश के लिए है।

बता दें कि इस प्लान के तहत तीन पैक हैं। पहला 699 रुपये का, दूसरा 499 रुपये का और तीसरा 299 रुपये का। 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद ये प्लान क्रमशः 499, 399 और 239 रुपये के होंगे। इस तरह पूरे साल में यूजर्स को कुल 2,400 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Published : 
  • 14 June 2017, 1:34 PM IST