ये रसायन कंपनी करेगी एक हजार करोड़ रुपये का निवेश, यहां लगायेगी नया कारखाना

डीएन ब्यूरो

विशेष रसायन कंपनी एथर इंडस्ट्रीज ने गुजरात के पनोली में नया विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक शुरुआती समझौता किया है। इसके लिए कंपनी लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुजरात में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से नए कारखाने लगाएगी एथर इंडस्ट्रीज
गुजरात में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से नए कारखाने लगाएगी एथर इंडस्ट्रीज


मुंबई: विशेष रसायन कंपनी एथर इंडस्ट्रीज ने गुजरात के पनोली में नया विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक शुरुआती समझौता किया है। इसके लिए कंपनी लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एथर इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा कि उसने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना से 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। कंपनी इन संयंत्रों का परिचालन 2025 से शुरू करना चाहती है।

यह भी पढ़ें | क्यों बढ़ रही हैं सेना में खुदकुशी की वारदातें.. गुजरात और कश्मीर में सेना के दो जवानों ने की खुदकुशी

कंपनी ने हाल में भरूच जिले के पनोली जीआईडीसी में 1,25,000 वर्गफुट के भूखंड खरीदे हैं। मौजूदा समय में सूरत के होजीवाला में कंपनी के तीन विनिर्माण संयंत्र, एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र और एक पायलट संयंत्र है। वहीं सूरत के ही सचिन में उसके दो विनिर्माण केंद्र हैं।

 

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते










संबंधित समाचार