अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए शुरू किया गया ये अभियान
मणिपुर के म्यांमा से सटे तेंगनौपाल जिले में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान किसी को भी न गिरफ्तार किया जाएगा न ही हिरासत में लिया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंफाल: मणिपुर के म्यांमा से सटे तेंगनौपाल जिले में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान किसी को भी न गिरफ्तार किया जाएगा न ही हिरासत में लिया जाएगा।
तेंगनौपाल के जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अवैध प्रवासियों को तब तक अस्थायी आधार पर मानवीय सहायता दी जाएगी जब तक उन्हें निर्वासित नहीं किया जाता है या केंद्र या राज्य सरकार उनके संबंध में कोई निर्णय नहीं करती है।
यह भी पढ़ें |
खनिजों के अवैध परिवहन में रेलवे की भूमिका की जांच एवं सुझाव के लिए एसआईटी गठित
अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार ने जिले के मोरेह उपमंडल के होलेनफाई गांव में अवैध प्रवासियों को अस्थायी आवास, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सुविधाएं विकसित की हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तेंगनौपाल और चूड़ाचांदपुर जिलों में कानून प्रवर्तक एजेंसियों को कई बार ऐसे मामले मिले कि म्यांमा के अवैध प्रवासी बिना उचित दस्तावेज़ के रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
प्रवासियों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए बिहार के अधिकारियों की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना