अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक दिवस पर दिल्ली में किया गया ये बड़ा काम, पढ़ें पूरा अपडेट
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक दिवस पर दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सोमवार को लगभग 16 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक दिवस पर दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सोमवार को लगभग 16 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने जीटी करनाल रोड पर स्थित आर.यू. नगर औद्योगिक क्षेत्र में ‘बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ में कार्यक्रम की शुरुआत की, जहां अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ द्वारा जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें |
देशभर में एक दिन में लाखों किलो और करोड़ों मूल्य के नशीले पदार्थ नष्ट, जानिये सरकार के इस खास अभियान के बारे में
बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की।