इस बड़ी टैक्सी कंपनी ने हरित परिवहन की ओर बढ़ाया कदम, किया ये बड़ा काम
ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने भारत में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य इकाइयों के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने भारत में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य इकाइयों के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है।
उबर ने बुधवार को कहा कि वह अपने भागीदारों के हरित परिवहन की ओर बदलाव में मदद करना चाहती है।
कंपनी ने कहा कि उसने अगले दो साल में भारत में उबर मंच पर 25,000 इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करने के लिए ईवी फ्लीट भागीदार लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके अलावा उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें |
Budget 2024: वाहन कंपनियों को भरोसा, हरित परिवहन को बढ़ावा देना जारी रखेगी सरकार
कंपनी ने ईवी वित्तपोषण के लिए 1,000 करोड़ रुपये निकालने को सिडबी से भी हाथ मिलाया है।
उबर ने कहा कि वह जियो-बीपी के जरिये बीपी के साथ अपनी वैश्विक भागीदारी को भारत ला रही है। इसके अलावा उसने उबर इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से चार्जिंग के लिए जीएमआर ग्रीन एनर्जी के साथ भी करार किया है।
हरित की ओर बदलाव के लिए सैन फ्रांसिस्को की कंपनी ने जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ‘उबर ग्रीन’ की पेशकश की घोषणा की है।
उबर ग्रीन पहल यात्रियों को एक नियमित जीवाश्म-ईंधन वाली कार के बजाय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन का अनुरोध करने की सुविधा देती है।
यह भी पढ़ें |
घाटे के चलते बिजली विभाग ने काटा वीवीआईपी गेस्ट हाउस का कनेक्शन
उबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबिलिटी एंड बिजनेस ऑपरेशंस) एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘भारत का विशाल पैमाना और विद्युतीकरण की रफ्तार देश को उबर के लिए प्राथमिकता बनाती है क्योंकि हम 2040 तक अपने मंच पर हर व्यक्ति को इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि उबर ग्रीन के साथ कंपनी इस लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रही है।