कर्नाटक विधान सभा चुनाव में जोर पकड़ रहा ये बड़ा मुद्दा, कांग्रेस के रुख जानिये ये प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को आरोप लगाया कि वोक्कालिगा, लिंगायत समुदाय के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दिए जाने वाले लाभों से वंचित करने के वास्ते, मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को रद्द करने के कर्नाटक सरकार के आदेश को पलटने का वादा कर कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने हाथ मिला लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 1:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को आरोप लगाया कि वोक्कालिगा, लिंगायत समुदाय के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दिए जाने वाले लाभों से वंचित करने के वास्ते, मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को रद्द करने के कर्नाटक सरकार के आदेश को पलटने का वादा कर कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने हाथ मिला लिया है।

जद (एस) को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुए उन्होंने ट्विटर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन समुदायों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह उनकी प्रगति के लिए उनके साथ हो।

उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधने के लिए ‘हिंदू विरोधी कांग्रेस’ हैशटैग का इस्तेमाल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कर्नाटक से भाजपा के सांसद चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता आरक्षण को पलटना चाहते हैं, वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में कहते हैं कि वह आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय की सीमा का उल्लंघन करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कांग्रेस की झूठ राजनीति और वादे करके पलटने की राजनीति जारी है। यही कारण है कि मतदाताओं ने भाजपा को चुना क्योंकि हम जो वादा करते हैं उन्हें पूरा करते हैं।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में रविवार को एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी को 2011 में हुई जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की मांग की थी।

No related posts found.