ट्रेन में गोलीबारी कर अफसर और तीन यात्रियों के हत्यारोपी कांस्टेबल के खिलाफ लिया गया ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

पिछले महीने चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोपी कांस्टेबल -चेतन सिंह  बर्खास्त
आरोपी कांस्टेबल -चेतन सिंह बर्खास्त


मुंबई:  पिछले महीने चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ के वरिष्ठ मंडलीय सुरक्षा आयुक्त ने चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश सोमवार को जारी किया।

उन्होंने बताया कि चौधरी पहले कम से कम तीन अनुशासन संबंधी घटनाओं में शामिल रहा था।

चौधरी (34 वर्ष) 31 जुलाई को तड़के मुंबई के बाहरी इलाके में पालघर स्टेशन के निकट जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ अधिकारी टीकाराम मीणा और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है। तीन यात्री अब्दुल कादर मोहम्मद हुसैन भानपुरावाला, सैयद सैफुद्दीन और असगर अब्बास शेख ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में यात्रा कर रहे थे।

बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था। दिल दहला देने वाले इस अपराध के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जीआरपी के मुताबिक चौधरी ने सबसे पहले अपने स्वचालित सर्विस हथियार से बी5 बोगी में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक मीणा और एक यात्री की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद उसने ट्रेन की ‘पेंट्री कार’ में एक यात्री तथा एस6 बोगी में एक और यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि चौधरी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।










संबंधित समाचार