Thiruvananthapuram: केरल की माकपा नीत सरकार में दो नेता आज लेंगे मंत्री पद की शपथ
कांग्रेस (एस) के रामचंद्रन कडन्नप्पल्ली तथा केरल कांग्रेस (बी) के केबी गणेश कुमार शुक्रवार को केरल की माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के मंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस (एस) के रामचंद्रन कडन्नप्पल्ली तथा केरल कांग्रेस (बी) के केबी गणेश कुमार शुक्रवार को केरल की माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के मंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजभवन में अपराह्न चार बजे इन दोनों नेताओं को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंत्री पद की शपथ दिलायेंगे।
यह भी पढ़ें |
केरल में यूडीएफ ने एआई कैमरा, के-एफओएन परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले राज्यपाल ने मंत्रिमंडल में दो नये मंत्रियों को शामिल करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
रविवार को एलडीएफ ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की थी और कहा था कि 29 दिसंबर को नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand CM Swearing-in Update: सीएम चंपई सोरेन के साथ ये MLA भी लेंगे मंत्री पद की शपथ, जानिये ये बड़े अपडेट