विश्व व्यापार संगठन की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में उठी मछुआरों के हितों की रक्षा का मामला, जानिये पूरा विवरण

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार ने जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में केंद्र सरकार से पारंपरिक मछुआरों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केरल में विश्व व्यापार संगठन की बैठक (फाइल फोटो)
केरल में विश्व व्यापार संगठन की बैठक (फाइल फोटो)


तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में केंद्र सरकार से पारंपरिक मछुआरों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया है।

केरल के मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन ने मंगलवार को कहा कि सरकारी सब्सिडी और पारंपरिक और छोटे पैमाने के मछुआरों को आर्थिक लाभ कम करने के प्रस्ताव से मत्स्य पालन क्षेत्र में एक बड़ा संकट पैदा होगा।

उन्होंने दावा किया कि केरल सरकार को लिखे पत्र में केंद्रीय मत्स्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने केरल की चिंता पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि केंद्र मत्स्य पालन क्षेत्र और पारंपरिक मछुआरों के लिए कोई हानिकारक कदम नहीं उठाएगा (वार्ता)










संबंधित समाचार