फ्रांस के सेर्गी शहर में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण

डीएन ब्यूरो

दक्षिण भारत के महान संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का फ्रांस के सेर्गी शहर में रविवार को अनावरण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फ्रांस के सेर्गी शहर में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण
फ्रांस के सेर्गी शहर में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण


नयी दिल्ली:  दक्षिण भारत के महान संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का फ्रांस के सेर्गी शहर में रविवार को अनावरण किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह प्रतिमा ‘‘हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर प्रमाण’’ है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जुलाई में बैस्टिल दिवस के लिए पेरिस यात्रा के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी और प्रतिमा का अनावरण इसका ‘‘क्रियान्वयन’’ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘ बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिमा लगाये जाने के बारे में घोषणा की थी। फ्रांस के सेर्गी में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन उसी घोषणा का क्रियान्वयन है।’’

फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रतिमा के अनावरण की जानकारी दी।

मोदी ने कहा, ‘‘फ्रांस के सेर्गी में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का एक सुंदर प्रमाण है। तिरुवल्लुवर बुद्धिमत्ता एवं ज्ञान के प्रतीक हैं। उनका लेखन दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’’

 










संबंधित समाचार