Delhi: बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में तीसरा आरोपी मयूर विहार से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पूर्वोत्तर दिल्ली में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में वांछित 29 वर्षीय एक व्यक्ति को मयूर विहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Updated : 25 April 2023, 7:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में वांछित 29 वर्षीय एक व्यक्ति को मयूर विहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला विकास उर्फ ​​विराज हत्या के बाद से ही फरार था।

उन्होंने बताया कि भागीरथी विहार के निवासी राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) की 10 अप्रैल को उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे अपने घर में सो रहे थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुए कुछ जेवरात और नगदी भी बरामद की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मृतक दंपत्ति की बहू मोनिका वर्मा, उसका प्रेमी आशीष और उसका दोस्त विराज लूट और हत्या के मामले में शामिल पाये गये। मोनिका और आशीष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि विराज फरार था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मयूर विहार के कोटला गांव में विराज की मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। विराज डेयरी व्यवसाय चलाता था और बाद में टैक्सी चालक के रूप में काम करने लगा।

मोनिका ने पुलिस को बताया था कि वह अपने सास-ससुर की हत्या कर 1.30 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल करना चाहती थी।

पुलिस ने बताया कि मोनिका संपत्ति को बेचना चाहती थी और उस पैसे का इस्तेमाल अपने प्रेमी आशीष के साथ रहने के लिए करना चाहती थी लेकिन उसके सास-ससुर ने 12 फरवरी को द्वारका में एक नया घर खरीदने के लिए गोकलपुरी में संपत्ति का एक हिस्सा बेचने के वास्ते एक सौदा तय कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक, इसी फैसले की वजह से मोनिका ने आशीष के साथ मिलकर अपने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची।

Published : 
  • 25 April 2023, 7:15 PM IST

Related News

No related posts found.