

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती वारदातों को लेकर अब व्यापारियों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के खोरिया चौकी अंतर्गत सिरसिया चौराहे पर स्थित एक बेकर्स की दुकान में चौथी बार चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। बीती रात चोरों ने फिर बेकरी के दुकान से हज़ारों रुपये नगदी समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया चौकी अंतर्गत सिरसिया चौराहे पर बृजेश मद्देशिया पुत्र योगेन्द्र मद्देशिया की जनरल एवं बेकर्स नाम से दुकान है।
दुकानदार बृजेश ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर घर चले गए।
रात में एक्सास्ट फैन निकाल कर अंदर घुसकर हज़ारों रुपये नगदी समेत सामान की चोरी हो गई।
इसकी जानकारी सुबह आसपास के लोगों ने दिया तो दुकान आए। जानकारी करने पर क्षेत्र के कुछ नाबालिक बच्चों द्वारा चोरी किए जाने की बात सामने आई है।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उसके दुकान पर चौथी बार चोरी होने से वह बहुत तंग और परेशान हो चुका है। इससे पहले उसके दुकान में काम करने वाले स्टाफ ने ही हज़ारों रुपये लेकर चम्पत हो गया था।
व्यापारी ने बताया कि खोरिया चौकी की पुलिस कभी सुनवाई नहीं करती है।
एसओ नौतनवा बोले
मामले मे एसओ नौतनवा मनोज राय ने बताया कि उक्त दुकान पर चोरी के मामले में एक बारह वर्षीय नाबालिक के द्वारा चोरी करने की बात सामने आई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।