Raebareli News: रात के अंधेरे में एक घर से नकदी व जेवरात ले भागे चोर, सुबह उठे घर के लोग तो रह गये दंग

यूपी के रायबरेली में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर रात भी चोरों ने यहां एक घर को निशाना बनाया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2024, 12:24 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले में एक घर से चोर नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गये। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि यह पूरा मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला बछरावां क्षेत्र के राजा मऊ रोड मजरे शेखपुर समोदा गांव है। यहां बुधवार की देर रात चोर एक घर में सेंध काटकर चोर नकदी व जेवरात लेकर भाग गए। चोरी राममिलन पुत्र बृजभूषण के घर हुई। 

पीड़ित राममिलन की मां भगवानदीन ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे। घर की नींव की तरफ कच्ची मिट्टी में सेंध काटकर चोर घर में घुसे और 3 हजार रुपये नकद व जेवरात लेकर भाग गए। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Published :