भैंसी अमवा में चोरी की घटना: प्राथमिक विद्यालय की रसोई से चोरों ने उड़ाया सामान
भिटौली क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में ही चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया ये जानने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसी अमवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने विद्यालय की रसोई का ताला तोड़कर बर्तन, कढ़ाई, सिलेंडर, पलिया, तवा, चावल, गेहूं और प्लेट समेत कई सामान चुरा लिए और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सुबह जब रसोइया चानमती विद्यालय पहुंची तो उसने देखा कि रसोई का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला हुआ है। यह देखकर उसने तत्काल ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक को सूचना दी। ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक ने इस घटना की सूचना भिटौली थाने को दी और लिखित तहरीर देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर
मामले की पुष्टि करते हुए भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।