इन विदेशियों को नवनिर्मित हिरासत केंद्र में किया गया स्थानांतरित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

असम सरकार ने सभी ''घोषित विदेशियों'' को गोलपाड़ा जिले में नवनिर्मित हिरासत केंद्र (पारगमन शिविर) में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

'घोषित विदेशियों' को पारगमन शिविर में स्थानांतरित किया
'घोषित विदेशियों' को पारगमन शिविर में स्थानांतरित किया


गुवाहाटी:असम सरकार ने सभी ''घोषित विदेशियों'' को गोलपाड़ा जिले में नवनिर्मित हिरासत केंद्र (पारगमन शिविर) में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असम की जेल महानिरीक्षक पुबाली गोहेन ने  बताया कि सिलचर हिरासत केंद्र से 87 कैदियों के अंतिम जत्थे को मटिया पारगमन शिविर ले जाया गया है।

पुबाली गोहेन ने कहा, ‘‘ कैदियों को  सिलचर से ले जाया गया और वे  गोलपाड़ा पहुंचे। इसके साथ ही छह पारगमन शिविरों में ठहरे सभी घोषित विदेशी बंदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।’’

यह भी पढ़ें | असम में गैस टैंकर में रिसाव से आग लगी, 4 मरे

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 87 ‘‘घोषित विदेशियों’’ में से म्यांमा के 64, बांग्लादेश के 22 और सेनेगल से एक कैदी है।

कैदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया 27 जनवरी को 68 ‘‘घोषित विदेशियों’’ को गोलपाड़ा हिरासत केंद्र से स्थानांतरित करने के साथ शुरू हुई थी।

पुबाली गोहेन ने कहा कि चूंकि कैदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अत: छह हिरासत केंद्रों की अब जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें | बाल विवाह के खिलाफ सरकार ने छेड़ा बड़ा अभियान, तीन हजार लोग पकड़े गये, मची हलचल

गोलपाड़ा के उपायुक्त खनिंद्र चौधरी ने कहा कि कुल मिलाकर 217 ‘‘घोषित विदेशी’’ मटिया में नए पारगमन शिविर में ठहरे हुए हैं।

मटिया पारगमन शिविर की निगरानी और इसका नियंत्रण गोलपाड़ा जिला प्रशासन के हाथ में है, और इसमें 400 महिलाओं सहित कुल 3,000 कैदियों को रखने की व्यवस्था है।










संबंधित समाचार