Entertainment: नवंबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फूल डोज, रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में और सीरीज

डीएन ब्यूरो

कोरोना काल में लंबे समय से बंद थिएटर अब खोल दिए गए हैं। थिएटर खुलते ही सिनेमाघरों में नई फ़िल्मों की लंबी लिस्ट तैयार हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए नवंबर में आने वाली दमदार फिल्मों और सीरीज की लिस्ट

नवम्बर का महीना एंटरटेनमेंट का फूल डोज

नवम्बर का महीना एंटरटेनमेंट का फूल डोज लेकर आ रहा है। इस महीने कई फिल्में और वेब सीरीज़ आ रही हैं। जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लक्ष्मी

अक्षय कुमार की इस फिल्म का इंतजार काफी समय से हो रहा है। इस फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बम नाम था, मगर शीर्षक को लेकर उठे विवाद के बाद सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है। ट्रोल्स, विवादों और तारीफों का सामना करने के बाद ये फिल्म दिवाली वीक में रिलीज होने वाली है।ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 9 नवम्बर को रिलीज होगी।

लूडो

नुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म लूडो 11 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इस फिल्म का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर हैं। जिससे फिल्म मल्टी स्टारर बन गई है।

छलांग

इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और नुसरत भरूचा एक साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 13 नवम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म को छलांग- हंसल मेहता ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में एक पीटी टीचर के सपनों की कहानी दिखाई गई है।

आश्रम 2

बॉबी देओल की सफल सीरीज आश्रम का दूसरा सीजन 11 नवम्बर को एम एक्स प्लेयर पर आने वाला है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।ट्रेलर में काशीपुर बाबा निराला का और रौद्र रूप दिखाया है। इस पार्ट में आश्रम के डार्क पार्ट का खुलासा होगा। जहां से पहला चैप्टर खत्म हुआ वहीं से दूसरा पार्ट शुरू हो रहा है। पूरे ट्रेलर में बॉबी देओल छाए हुए हैं।

बिच्छू का खेल

'मिर्जापुर' और 'मिर्जापुर 2' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मुन्ना भइया यानी दिव्येंदु शर्मा की नई वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' 18 नवंबर को अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में दिव्येंदु यूपी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने निकला है। सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है। इसमें परिस्थितियों पर आधारित 70 और 90 के दशक के गानों का इस्तेमाल किया गया है।








संबंधित समाचार