Site icon Hindi Dynamite News

इस राज्य में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इलाकों में आंधी और बारिश का अनुमान

राजस्‍थान के अनेक इलाकों में आंधी चली तथा हल्की बार‍िश हुई और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 19 मिलीमीटर बारिश सूरतगढ़ में दर्ज की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस राज्य में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इलाकों में आंधी और बारिश का अनुमान

जयपुर: राजस्‍थान के अनेक इलाकों में आंधी चली तथा हल्की बार‍िश हुई और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 19 मिलीमीटर बारिश सूरतगढ़ में दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 19 म‍िमी. बारिश सूरतगढ़, गंगानगर में दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि आंधी बारिश का यह दौर आज बुधवार को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद जारी रहने की संभावना है।

वहीं बृहस्‍पतिवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद फिर से बादल गरजने, 30-40 क‍िलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी तरह गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने और दोपहर बाद बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

आंधी बारिश के कारण अधिकतर स्थानों पर तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

Exit mobile version