

बिहार के छपरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छपरा: बिहार के छपरा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी रौजा मुहल्ला का बताया जा रहा है। युवक की पहचान प्रिंस कुमार के नाम से हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले दिनों शाम पांच बजे घर से निकला था। लेकिन जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वाले उसकी तलाश में निकल पड़े। प्रिंस का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था । जिससे उसकी खोजबीन और कठिन हो गई। परिजन पूरी रात उसकी खोज करते रहे लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
पुलिस ने घटना का लिया जायजा
शुक्रवार सुबह मोहल्ले के कुछ बच्चों को दियारा में प्रिंस का शव मिला। शव देखने पर उनके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा।
सामने आई हत्या से जुड़ी कई बातें
पुलिस के अनुसार प्रिंस की हत्या धारदार हथियार जैसे तलवार से की गई है। परिजनों द्वारा अपहरण के बाद हत्या का आरोप भी लगाया जा रहा है। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या उसे चोट पहुंचाकर की गई है। पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रही है और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
एक साल पहले अपहरण की शिकायत पुलिस को दी थी
इस घटना का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि मृत युवक के परिवार ने एक साल पहले ही प्रिंस के अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया है। पुलिस इस मामले को विभिन्न नजरियों से देख रही है और सभी संबंधित तथ्यों को जल्दी ही स्पष्ट करने का आश्वासन दे रही है।