बुलंदशहर में शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, भाई ने भाई को चाकू से किया लहुलुहान

बुलंदशहर में खु्र्जा थाना क्षेत्र के कनेनी गांव में ममेरे भाई ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जनपद के खु्र्जा थाना क्षेत्र के कनेनी गांव में ममेरे भाई ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना सोमवार देर रात हुई जब जगवीर अलीगढ़ से आये अपने ममेरे भाई के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान दोनो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद खून खराबे में बदल गया और जगवीर के भाई ने गले पर चाकू से हमला किया और लहुलुहान कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जंहा चिकत्सकों ने घायन को हायर सेटर रेफर कर दिया। 

Published :