घुघली थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार युवकों को उठाया, स्कूली छात्राओं से करते थे बदतमीजी

महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में चार युवकों को महिलाओं और स्कूली छात्राओं से बदतमीजी करना महंगा पड़ा है। इनकी हरकतों से महिलाएं परेशान थीं। अब जाकर पुलिस ने एक्शन लिया है। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 7:59 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव के कुछ लड़के सड़क किनारे खड़े होकर रास्ते में आने जानें वाली महिलाओं, बच्चियों और स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कस रहे थे और अभद्र टिप्पणी (Rude Comment) भी कर रहे थे।

इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना घुघली पुलिस को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। 

एसएचओ बोले 
इस पूरे मामले में घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि बरवा खुर्द ग्राम सभा में कुछ युवकों द्वारा सड़क किनारे खड़े होकर रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों पर फब्तियां कसने की सूचना प्राप्त हुई है।

जिस पर मौके पर पहुंचकर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 2 बच्चे नाबालिग (Minor) हैं। इस पूरे मामले में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही (Proceeding) की जा रही है।