Uttar Pradesh: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जानिये महराजगंज का ये मामला

महराजंगज जिले बृजमनगंज में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 March 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): बृजमनगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरजी पट्टीवार में बृहस्पतिवार की भोर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह में मृतक रविन्द्र यादव उम्र लगभग 18 बर्ष का बेहोशी हालत में गांव के ही पास सिवान में स्थित पुलिया के पास पड़ा था उक्त युवक के परिजनों को सूचना मिली तो परिजन उक्त युवक को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले गए जहां परिजनों ने स्थिति को देखते हुए उक्त युवक को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए लेकिन मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।

जबकि परिजनों का रो–रो कर बूरा हाल है तो वहीं मृतक रविन्द्र के मृत्यु के कारण को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं। वहीं इस घटना में अब नया मोड़ आ गया।  मृतक रविन्द्र की मां चंद्रावती ने थाने पर तहरीर देकर गांव के ही एक ही कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखी है कि युवक रविन्द्र गांव में ही अपने प्रेम प्रसंग की बात को लेकर 29 फरवरी 2024 को प्रातः 4:30 बजे बाबा विभूति इन्टर कालेज के पास गया था जहां गांव के ही कुछ लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए कही है कि गांव के कुछ लोगों ने रविन्द्र को बूरी तरह मारे पीटे थे जिससे रविन्द्र को गम्भीर चोटें भी आई है तथा मौके पर ही उल्टी कर रहा था।

जल्दबाजी में अपने निजी साधन से जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले गए जहां स्थिति को देख डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही रविन्द्र ने दम तोड़ दिया। उक्त तहरीर देते हुए चंद्रावती ने गांव के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिला है जॉच कर जो सही होगा उसी आधार पर कार्यवाही किया जायेगा।

Published : 
  • 1 March 2024, 7:42 PM IST

Advertisement
Advertisement