देश के इस हवाई अड्डे पर पहुंची महिला ने बैग में बम होने का किया दावा, मचा हड़कंप, जानिये क्या हुआ आगे

अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान के लिए कहे जाने पर मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री ने उसके बैग में ‘‘बम’’ होने का दावा किया, जिससे थोड़े समय के लिए हवाई अड्डे पर तनाव व्याप्त हो गया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2023, 3:51 PM IST
google-preferred

मुंबई: अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान के लिए कहे जाने पर मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री ने उसके बैग में ‘‘बम’’ होने का दावा किया, जिससे थोड़े समय के लिए हवाई अड्डे पर तनाव व्याप्त हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि महिला के सामान की तलाशी ली गई। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। घटना 29 मई की है, जब दक्षिण मुंबई की निवासी महिला अपने पति और बच्चों के साथ अपनी मां से मिलने के लिए कोलकाता जाने वाली थी।

उन्होंने बताया कि ‘चेक इन काउंटर’ पर पहुंचने पर कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि एक बैग में वह अधिकतम 15 किलोग्राम सामान ले जा सकती हैं, जबकि उनके पास दो बैग थे और दोनों का वजन 22.05 किलोग्राम था। महिला को अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि महिला ने भुगतान करने से मना कर दिया और एयरलाइन के कर्मचारी के साथ उसकी बहस हो गई। इसके बाद महिला ने दावा किया कि उसके एक बैग में बम है।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने उसके बैग की तलाशी ली। उसमें से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि महिला के दावे से हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए खलबली मच गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला को सहार पुलिस के हवाले कर दिया गया। सहार थाने में महिला के खिलाफ ‘‘दूसरे के जीवन और उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने’’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला को अगले दिन अदालत में भी पेश होने को कहा है, जहां उसके खिलाफ मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।

Published : 

No related posts found.