Uttar Pradesh: पति को ढूंढ़ने सोनभद्र से नोएडा पहुंची महिला ने ठेकेदार पर अपहरण का मामला दर्ज कराया

गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर में सोनभद्र निवासी एक महिला ने ठेकेदार पर पति का अपहरण करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 1:24 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर में सोनभद्र निवासी एक महिला ने ठेकेदार पर पति का अपहरण करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला ने कहा कि एक ठेकेदार उसके पति को जनपद सोनभद्र से काम करने के लिए दनकौर लेकर आया, लेकिन उसकी उसके पति से बात नहीं हो पा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता के अनुसार, अनिल कुमार के साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि उसके पति की ठेकेदार के यहां काम करते समय मौत हो चुकी है।

थाना दनकौर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरती कुमारी ने बीती रात को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि आरती का आरोप है कि सोनभद्र निवासी उनके पति अनिल कुमार को ठेकेदार हकीम मियां पुत्र रज्जाक काम करने के लिए नोएडा लेकर आया था।

पीड़िता का आरोप है कि दो-तीन महीने तक उसकी उसके पति से बात होती रही, लेकिन इसके बाद उसकी उसके पति से बात होनी बंद हो गई।

आरोप के मुताबिक, ठेकेदार बार-बार पूछने पर भी अनिल के बारे में कुछ नहीं बताता तथा धमकी देता है। आरती ने कहा कि ठेकेदार ने उसे मुंह बंद रखने के लिए कई बार पैसा देने का भी लालच दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पहले यह मामला जनपद सोनभद्र में दर्ज हुआ था, लेकिन इसके बाद इस मामले को नोएडा स्थानांतरित किया गया है।

No related posts found.