इस शहर के इथेनॉल संयंत्र के आसपास का पानी पीने लायक नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक इथेनॉल संयंत्र के समीप 29 बोरवेल से लिए पानी के नमूने पीने के लिए अनुपयुक्त पाए गए और इनमें दुर्गंध भी थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक इथेनॉल संयंत्र के समीप 29 बोरवेल से लिए पानी के नमूने पीने के लिए अनुपयुक्त पाए गए और इनमें दुर्गंध भी थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार, पानी के नमूनों में कुल विघटित ठोस (टीडीएस), बोरॉन तथा सल्फेट स्वीकार्य सीमा से अधिक मात्रा में पाए गए।
इसमें कहा गया संयंत्र के भीतर स्थित दो बोरवेल से लिए पानी के नमूनों में बड़ी मात्रा में आर्सेनिक, क्रोमियम, लौह, मैंगनीज, निकेल और सीसा समेत भारी धातु पायीं गयी।
यह भी पढ़ें |
Punjab: सेना के अधिकारी ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनवरी में ग्रामीणों द्वारा इस संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद इसे तत्काल बंद करने का आदेश दिया था।
एक निरीक्षण दल ने भी पाया कि संयंत्र परिसर में केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) या पंजाब जल नियमन एवं विकास प्राधिकरण (पीडब्ल्यूआरडीए) से कथित तौर पर अनुमति लिए बगैर 10 बोरवेल और भूजल के दबाव को मापने वाले छह पीजोमीटर लगाए गए।
सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से दो बोरवेल दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर कुछ मीटर की दूरी पर ही लगाए गए।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास देखा गया ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी
संयंत्र में लगाए पीजोमीटर तथा तीन बोरवेल से लिए गए नमूने भारी धातु के संदूषण से मुक्त पाए गए। हालांकि, इसी संयंत्र में लगे दो बोरवेल में पानी भारी धातु, सीओडी (केमिकल ऑक्सीजन डिमांड) से दूषित पाया गया।
सीपीसीबी दल ने दूषित क्षेत्र का पता लगाने के लिए जांच कराने और उपचारात्मक कदम उठाने की सिफारिश की है।