बेरहम वाइस प्रिसिंपल का रूह कंपा देने वाला टॉर्चर, पीट-पीट कर छात्र की आंख ही फोड़ डाली

डीएन संवाददाता

क्रूरता की हद पार कर देने वाली घटना इलाहाबाद से सामने आयी है जहां एक निजी स्कूल के वाइस प्रिसिंपल ने प्रार्थना के दौरान पीठ से स्कूल बैग नहीं उतारने पर एक छात्र की आंख ही फोड़ डाली।

पीड़ित छात्र
पीड़ित छात्र


इलाहाबाद: एक निजी स्कूल के वाइस प्रिसिंपल पर संगीन आरोप लगा है। वाइस प्रिसिंपल पर आरोप है कि प्रार्थना के दौरान पीठ से स्कूल बैग नहीं उतारने पर एक छात्र की आंख ही फोड़ डाली है जिसके बाद से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। इलाज कराने के बाद छात्र के घरवालों ने सिविल लाइंस थाने में वाइस प्रिंसिपल फादर लेसली कोटिनो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई हैं।

मां के साथ पीड़ित छात्र

 

यह भी पढ़ें | यदि आप भी रात में स्मार्टफोन यूज करते हैं तो पढ़ें यह खबर

आंख की रोशनी लगभग गवां चुके छात्र सेरवेन ने बताया कि स्कूल में अक्सर फादर लेसली कोटिनो छात्रों की बेरहमी से पिटाई करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई छात्रों को पीटा था।

 

यह भी पढ़ें | बारिश के मौसम में शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्सों का इस तरह रखें ख्याल

एंग्लो इंडियन कॉलोनी में रहने वाला 16 साल का सेरवेन टेरेंस सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज में 12वीं का छात्र है। मामला 9 मई का है जब छात्र सेरवेन टेरेंस स्कूल गया था। आरोप है कि इसी दौरान फादर लेसली कोटिनो ने स्कूल बैग उतारने में देरी होने पर पहले श्रेयांस जायसवाल की छड़ी से पिटाई की। इसके बाद सेरवेन को बूरी तरह से पीटने लगे इसी दौरान दाहिने आंख में छड़ी लगते ही सेरवेन की आंख से तेजी से खून बहने लगा।

इस मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज तिवारी का कहना है कि महिला की तहरीर पर फादर लेसली कोटिनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार