फतेहपुर: सीसीटीवी में कैद हुई ये अनोखी घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक वारदात का मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 November 2024, 7:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। गुरूवार की देर रात यहां एक युवक कार का कवर चुराने के लिए अपनी कार से आया। इसके बाद कार सवार चोर दूसरी तरफ सड़क किनारे दरवाजे के सामने खड़ी कार से कवर निकाला और अपनी कार में रखकर फरार हो गया।

घटना दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हम ऑनलाइन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिंदकी रोड स्थित चौडगरा कस्बे में पत्रकार नागेंद्र शुक्ला का आवास है। रोज की तरह वे सड़क किनारे घर के बाहर अपनी कार खड़ी कर कवर से ढक दिया था।

सीसीटीवी में वारदात कैद

बताया जा रहा हैं कि गुरुवार सुबह जब सो कर उठे और घर के बाहर निकले तो देखा की कार से कवर गायब था। इस पर दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात की वीडियो फुटेज देखा तो हैरान रह गए। 

कार सहित मौके से हुआ फरार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वायरल फुटेज में देर रात करीब 12 बजे एक कार सवार घर के सामने सड़क के उस पार रुकता है । इसके बाद सड़क पार करते हुए चुपके से दरवाजे के सामने खड़ी कार के पास जाकर कार का कवर निकालकर दौड़ते हुए अपनी कार में कवर रख कर चोर कार सहित मौके से भाग जाता है।

कार मालिक ने चोरी की इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के साथ स्थानीय थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाया जा रहा है।