

तेलंगाना के वारंगल शहर में शुक्रवार को आठ वर्षीय लड़के पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल शहर में शुक्रवार को आठ वर्षीय लड़के पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक डी विनय भास्कर ने पत्रकारों को बताया कि बच्चे पर कुत्तों ने उस समय हमला किया था जब वह शुक्रवार को सुबह काजीपेट रेलवे स्टेशन पर शौच के लिए गया था। लड़के के माता-पिता आजीविका की तलाश में उत्तर प्रदेश से यहां आए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना तब हुई जब लड़के के अभिभावक एक दुकान पर गए थे। लड़के की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गयी।
लड़के के माता-पिता को फोन करके सूचना देने वाले विनय भास्कर ने कहा कि प्रशासन उन्हें हरसंभव मदद देगा।
उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस तरह की घटना हुई।
तेलंगाना को स्तब्ध करने वाली ऐसी ही एक घटना में गत फरवरी में आवारा कुत्तों ने चार साल के बच्चे को नोंच नोंचकर मारा डाला था जिस पर जनता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
No related posts found.