दिल्ली में मंदिर के बाहर लगी मूर्ति को पहुंचाया नुकसान, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंदिर के बाहर लगी एक मूर्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने को लेकर 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंदिर के बाहर लगी एक मूर्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने को लेकर 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के दौरान आरोपी शराब के नशे में था। उन्होंने बताया कि संगम विहार निवासी शिरपाल सिंह (48) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति के गुप्ता कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर के बाहर लगी एक मूर्ति को पत्थर से क्षति पहुंचाने की सूचना दी थी।

अधिकारी के मुताबिक, तकनीकी निगरानी के आधार पर मामले में संगम विहार के ही रहने वाले सर्वेश को गिरफ्तार किया गया। वह घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर नशे की हालत में मिला।

अधिकारी के अनुसार, घटना के संबंध में मामला दर कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार